मॉस्को (एजेंसी)। रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला हुआ है। कजान की तीन बड़ी इमारतों में ड्रोन अटैक हुआ। इमारतों में ड्रोन के टकराने का फुटेज भी सामने आया है। इसके चलते रूस में हड़कंप मच गया है।
कजान (Russia News) हवाई अड्डे को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। उड़ानों के आगमन और प्रस्थान पर रोक लगा दी गई है। रूस के विमानन निगरानी संस्था रोसावियात्सिया ने शनिवार को टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप के माध्यम से कहा, शहर (Kazan attack) पर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद ये कदम उठाया गया है। रूस ने दो अन्य हवाई अड्डों पर भी अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। कजान के उत्तर-पूर्व में स्थित Izhevsk में और सारातोव में ये प्रतिबंध लगाए गए। हालांकि, सारातोव पर प्रतिबंध बाद में हटा दिए गए।